क्या आप की आईडी पर कोई अन्य फर्जी सिम चला रहा है,दूरसंचार विभाग ने इसके लिए एक पोर्टल किया लांच अब आप इस बात का पता स्वयं अपने मोबाइल से लगा सकते है.

 क्या आप की आईडी पर कोई अन्य फर्जी सिम चला रहा है,अब आप इस बात का पता स्वयं अपने मोबाइल से  लगा सकते है.

बहुत बार देखने को मिला है किसी की आईडी का इस्तेमाल गलत तरीके से कर के फर्जी सिम उसके नाम पर जारी करवा ली जाती है व कई बार तो उनका इस्तेमाल किसी आपराधिक घटना में भी किया जाता है.

 जब आप नया सिम खरीदते हैं, तो आपको फोटो और पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस या फिर निर्वाचन कार्डकी फोटो कॉपी देनी होती है। लेकिन कई बार लोकल सिम प्रोवाइडर आपके फोटो और पहचान पत्र की जाली कॉपी तैयार करके आपके नाम से कई सारे फर्जी सिम निकालकर बेच देता है। इस फर्जी सिम कार्ड से अगर किसी अपराध को अंजाम दिया जाता है, तो आपको इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा। साथ ही कई मौकों पर जेल भी जाना पड़ सकता है। ऐसे में आप ऑनलाइन पता लगा सकते हैं कि आखिर आपकी आईडी पर कौन फर्जी सिम चला रहा है। इस फर्जी सिम को सरकारी पोर्टल की मदद से ब्लॉक भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-    


 दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया पोर्टल 

  • दूरसंचार विभाग ने tafcop.dgtelecom.gov.in डोमेन से एक पोर्टल लॉन्च किया है।
  • इस पोर्टल में देशभर में चालु सभी मोबाइल नंबर का डाटाबेस अपलोडेड है। इस पोर्टल की मदद से स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश है।
  • अगर आपको लगता है कि आपके नाम से कोई अन्य भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा है तो आप इसी वेबसाइट के जरिए शिकायत कर सकते हैं। 
  • बता दें कि एक आईडी पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड जारी होते हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी पर फर्जी नंबर चल रहा हैं, तो उस नंबर को सरकार पोर्टल की मदद से ब्लॉक किया जा सकता है। 

  इस्तेमाल का तरीका 


                               👉  पोर्टल के लिए क्लिक करे.

  1. यूजर्स को सबसे पहले दूरसंचार विभाग के पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. जहां आपको अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 
  3. इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  4. इस ओटीपी को डालने पर आपका नंबर वेरिफाई हो जाएगा। 
  5. इसके बाद उन सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी, जो आपकी आईडी पर चल रहे हैं। 
  6. यूजर इन फर्जी नंबर्स की शिकायत इसी सरकारी पोर्टल पर कर पाएंगे। 
  7. सरकार आपके बताये फर्जी नंबर की जांच करेगी। 
  8. अगर नंबर आपकी आईडी पर चलता पाया गया, तो इसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। 


नोट – दूरसंचार विभाग ने tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल को फिलहाल देश के कुछ चुनिंदा सर्किल के लिए रोलआउट किया है। हालांकि सरकार की तरफ से जल्द देश के सभी सर्किल में tafcop.dgtelecom.gov.in को रोलआउट किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *