पाकिस्तान के नकली आरोग्य सेतु ऐप से सावधान,नकली आरोग्य सेतु ऐप से पाक की खुफिया एजेंसी ISI रच रही भारतीय यूजर्स का डाटा चोरी करने की साजिश.
पाकिस्तान के नकली आरोग्य सेतु ऍप से सावधान,नकली आरोग्य सेतु ऍप से पाक की खुफिया एजेंसी ISI रच रही है, भारतीय युजर्स का डाटा चोरी करने की साजिश .
भारत सरकार ने देश की जनता को कोरोना पर जानकारी देने और कोरोना पर नियंत्रण के उदेश्य से एक ऍप बनाया था,जिसे आरोग्य सेतु ऍप नाम दिया गया .
सरकार के इस ऍप को भारत में करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है,बहुत से स्थानों पर अब इस ऍप को आपके मोबाइल में रखना अनिवार्य कर दिया गया है .
आम नागरिको के साथ साथ आरोग्य सेतु ऐप को भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया हुआ है .
अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी I S I ने इस ऍप से भारत के विरुद्ध साजिश रचनी शुरू कर दी है, सरकारी कर्मचारीयो के आरोग्य सेतु ऍप को अनिवार्य रूप प्रयोग व करोडो भारतीयो के इसे प्रयोग करने के कारण पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी I S I ने भारतीयों की जासूसी के लिए नक़ली आरोग्य सेतु ऐप (Fake Arogya Setu App)बनाया है।
इस ऐप को अप्रैल 2020 में बनाया गया था ।अब इस फर्जी ऐप का नया वर्जन लॉन्च किया गया है।
ISI की मदद से पाकिस्तानी हैकर्स इस ऐप को भारतीय ब्यूरोक्रेसी और डिफेंस से जुड़े संस्थानों तक पहुंचाने की फिराक में लगे हैं। इसके अलावा आम भारतीय नागरिकों को भी पाकिस्तानी हैकर्स इस ऐप की जद में लेने का प्रयास कर रहे है,इसके लिए हैकर इस फर्जी ऐप के लिंक को सर्कुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं।
ताकी देश की महत्वपूर्ण और सवेंदनशील जानकारीया चुरायी जा सके .
पाकिस्तानी हैकर्स के निशाने पर ज्यादा भारत के ब्यूरोक्रेट्स और सेना से जुड़े लोगों के मोबाइल है वो इस फर्जी ऐप के जरिए उनके मोबाइल में घुसपैठ कर महत्वपूर्ण डाटा चोरी करने की ताक में है .
महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट को इस बहुत खतरनाक मैलेवयर के बारे में पता चला है.
सुरक्षित व भारत सरकार का प्रमाणित ऍप डाउनलोड करने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखे .
-
आरोग्य सेतु ऐप प्ले स्टोर या iOS से ही डाउनलोड करें .
-
किसी के भेजे हुए लिंक से इसे डाउनलोड ना करे .
-
अनजानी साइड से भी इसे डाउनलोड ना करे.
-
आरोग्य सेतु ऐप की एक्सटेंशन फाइल का नाम gov.in है .
-
अगर आपको कोईआरोग्य सेतु ऐप का फर्जी लिंक भेजता है तो साइबर सेल को फौरन इसकी जानकारी दें .
सचेत रहे,सजग रहे,सबको जागरूक करे.