अमेरिका ने किया चीन की मुख्य कंपनी का हुक्का पानी बंद,कोरोना के बदले अमेरिका का चीन को रिटर्न गिफ्ट.

 अमेरिका ने किया चीन की मुख्य कंपनी का हुक्का पानी बंद,कोरोना के बदले अमेरिका का चीन को रिटर्न गिफ्ट.

अमेरिका ने किया चीन की मुख्य कंपनी का हुक्का पानी बंद,कोरोना के बदले अमेरिका का चीन को रिटर्न गिफ्ट

हुआवेई (Huawei )चीन की एक सुचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के बुनियादी ढांचे और स्मार्ट उपकरणों के निर्माण की सबसे बड़ी कम्पनी है। 1987 में स्थापित, हुआवेई आज विश्व के170 देशो और क्षेत्रों में काम करती है ,ये चीन के बड़े व्यापारिक स्वरुप में से एकहै।कम्पनी में लगभग194000 कर्मचारी कार्यरत है। हुआवेई दुनिया भर के तीन अरब से अधिक लोगो से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुडी हुई है। हुआवेई(Huawei)का सालाना कारोबार 123 अरब डॉलर का है। हुवावे चीन की सफल निजी कंपनी है जिसका समर्थन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी भी करती है

हुआवेई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन और नेटवर्क उपकरण बनाने वाली कंपनीहै.

अमेरिका ने किया चीन की मुख्य कंपनी का हुक्का पानी बंद,कोरोना के बदले अमेरिका का चीन को रिटर्न गिफ्ट

ये कंपनीअमेरिकी तकनीक का इस्तेमाल कर प्रोसेसर चिप का निर्माण करती है.लेकिन अब अमेरिका ने विदेशी कंपनियों द्वारा अमेरिकी तकनीक इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.नए प्रतिबन्धों से हुआवेई को सेमीकंडक्टरों की सप्लाई रुक जाएगी। हालांकि, हुआवेई ने अपने खुद की भी चिप विकसित की है,लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माता ताइवान की टीएसएमसी को भी उत्पादन के लिए अमेरिकी सामग्री और उत्पादन उपकरण की जरूरत पड़ेगी 


अमेरिका के नये प्रतिबंधों से चीन की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री खतरे में पड़ सकती है.और इसका असर दुनियाभर की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री पर पड़ने की आशंका है

अमेरिका ने किया चीन की मुख्य कंपनी का हुक्का पानी बंद,कोरोना के बदले अमेरिका का चीन को रिटर्न गिफ्ट

पहले से अमेरिका और चीन के बीच  चल रहे आर्थिक युद्ध में विश्व के प्रौद्योगिकी बाजारों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुआवेई केंद्र में है.इस कारण अमेरिका और चीन के रिश्ते खराब हो सकते हैं।

 हालांकि पहले दोनों देशों ने व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौते पर सहमति बनायी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन में होने से दोनों देशों के बीच इस समझौते के टूटने की आशंका बढ़ी है। 

चीन के समाचार पत्र चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार,‘अमेरिका हुआवेई को खत्म करना चाहता है.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को चेतावनी दी है कि वह ‘चीन की कंपनी के हितों और विधायी अधिकारों की रक्षा’ करेगा.चीन ने बदले की कार्रवाई वाले संभावित कदमों की जानकारी नहीं दी है .
लेकिन चीन पहले ही ‘अविश्वसनीय इकाइयों की सूची’ जारी करने की धमकी दे चुका है,जिनका परिचालन बंद कराया जा सकता है.

अमेरिका ने पिछले साल ही हुआवेई को अमेरिका में काम करने पर बेन लगा दिया  था.उस टाइम अमेरिका ने कहा था की हुवावे की गतिविधियां अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति हित के खिलाफ है।
और ये कदम हुवावे को अमेरिकी नेटवर्क से दूर रखने के उद्देश्य से उठाया गया है

अब उसकी सप्लाई बंद कर इस कंपनी का भविष्य खतरे में डाल दिया है।
ये चीन के साथ वर्चस्व की लड़ाई में जीत के लिए अमेरिका द्वारा बढ़ाया गया, बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है. 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *