विदेशी धरती पर विजय माल्या को करारी शिकस्त देने वाले CBI के तेजतर्रार ऑफिसर जिन्हे CBI के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है सुमन कुमार.
विदेशी धरती पर विजय माल्या को करारी शिकस्त देने वाले CBI के तेजतर्रार ऑफिसर जिन्हे CBI के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है सुमन कुमार.
लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या को गुरूवार को उस वक़्त तगड़ा झटका लगा जब ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत ने उसकी प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील पर सुनवाई से इंकार कर दिया। इसी केसाथ ही माल्या की भारत वापसी का रास्ता भी साफ हो गया.
विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रकिर्या के लिए 28 दिन का वक़्त रहेगा। अब माल्या यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स (ईसीएचआर)अदालत में अपनी अर्ज़ी दे सकते हैं क्योंकि तकनीकी रूप से ब्रिटेन अभी भी यूरोपीय संघ में शामिल है.लेकिन इस बात की कम संभावना है कि ये अदालत ब्रितानी सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ जाकर अपना फ़ैसला सुनाए.और इस बात की संभावना भी कम ही नजर आती है की माल्या ईसीएचआर में अपनी अर्जी दे।
भारत ने विजय माल्या को भगौड़ा घोषित कर रखा और उस पर बैंको के साथ धोखाधड़ी का केस है.
जाने कैसे विजय माल्या सीबीआई के शिकंजे में फ़सा