लाल किला हिंसा(Red Fort Violence) 2021:दिल्ली पुलिस की चार्जशीटअनुसार-लाल किला को धरना स्थल बनाना चाहते थे ‘किसान’
लाल किला हिंसा(Red Fort Violence) 2021:दिल्ली पुलिस की चार्जशीट कोर्ट में पेश -लाल किला को धरना स्थल बनाना चाहते थे ‘किसान’
गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दिन किसानो द्वारा निकाली गयी किसान ट्रैक्टर परेड जो किसानो और पुलिस के बीच तय किये गए नियमो व् रूट से भटक कर हिंसक होती हुई दिल्ली के लालकिले पहुंच गयी थी और देश के सम्मान और गौरव के प्रतीक लालकिले पर देश का अपमान पूरी दुनिया ने देखा था.
अब लाल किला पर हिंसक प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली तीस हजारी अदालत में चार्जशीट पेश की है जिसमे एक बड़ा खुलासा किया गया है की किसान प्रदर्शनकारी लाल किला पर कब्जा कर यहां पर स्थाई धरना स्थल बनाने की तैयारी में थे।
इसके अलावा लालकिले पर प्रदर्शन करके केंद्र सरकार को भी बदनाम करना था।
चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि लाल किला के ऊपर निशान साहिब और किसान झंडा फहराने वाले आरोपित को काम करने के लिए मोटी रकम देने का वादा किया गया था।
16 लोग आरोपी और उन पर लगी धाराएं-
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दीप सिद्धू, इकबाल सिंह, मनिंदर मोनी और खेमप्रीत सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया है।
दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में आरोपियों पर देशद्रोह, दंगा करना, हत्या की कोशिश और डकैती जैसी गंभीर धाराएं लगाई हैं।
दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो कि चार्जशीट में दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना लाल किले की हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता हैं।
इतना ही नहीं चार्जशीट में कई बड़े किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
लाल किला हिंसा मामले में अब भी कई आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है
26 जनवरी को हुई हिंसा में बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान भी घायल हुए थे।दिल्ली पुलिस के अनुसार हिंसा में 300 से अधिक जवान घायल हुए थे।