भारतीय रेलवे ने जारी किये विश्व की सबसे बड़ी भर्ती प्रकिर्या में चयनित उम्मीदवारों को 40,420 नियुक्ति पत्र.

भारतीय रेल,जो विश्व के सबसे बड़े रेल परिचालन तंत्रो में से एक मानी जाती है, भारतीय रेलवे नए कीर्तिमान स्थापित करती रहती है,अब रेलवे ने विश्व में सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया का कीर्तिमान स्थापित करते हुए 40,420 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किये है. 

भारतीय रेलवे ने जारी किये विश्व की सबसे बड़ी भर्ती प्रकिर्या में चयनित उम्मीदवारों को 40,420 नियुक्ति पत्र.


 रेल मंत्रालय के अधीन आने वाले रेलवे भर्ती बोर्ड ने केंद्रीय रोजगार अधिसूचना (सीईएन) संख्या 01/2018 के माध्यम से सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों के कुल 64,371 पदों के आवेदन आमंत्रित  किये थे, जिनके लिए 47,45,176 आवेदन प्राप्त हुए  और फिर चयन प्रक्रिया के आधार पर 56,378 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए मंजूरी दी गयी है,इनमे से  40,420 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किये गए हैं।

 इन नये भर्ती किये उम्मीदवारों में से19,120 की ट्रेनिंग कोरोना काल के लिए जारी उपायों से राहत मिलते ही शुरु कर दी जाएगी।सहायक लोको पायलट(एएलपी)के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया 17 सप्ताह की है और  तकनीशियनों के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया 06 महीने चलेगी।
 प्रशिक्षण के बाद इन को चरणबद्ध तरीके से रेलवे में नियुक्ति दी जाएगी

भारतीय रेलवे ने जारी किये विश्व की सबसे बड़ी भर्ती प्रकिर्या में चयनित उम्मीदवारों को 40,420 नियुक्ति पत्र.


भारतीय रेल के लिए ये गौरव की बात,12000 H P का रेल इंजन तैयार करने वाला विश्व में छठा देश बना भारत.संचालन शुरू 👈 click here 

रेल मंत्रालय द्वारा कल 18 जून 2020 को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों के कुल 64,371 पदों के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था और आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से 31 मार्च 2018 तक चली थी।

रेल मंत्रालय ने 2018 की भर्ती की स्थिति के साथ-साथ विज्ञप्ति के माध्यम से ये भी जानकारी दी कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019 में विज्ञापित 35,208 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट) के सापेक्ष कुल 1.25 करोड़ से अधिक (1,26,30,885) आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं।
 इन पदों की भर्ती प्रक्रिया कोविड-19 के कारण रुकी हुई है और इस बीच भर्ती बोर्ड द्वारा प्रक्रियाओं के निर्धारण के लिए व्यवहार्य रणनीति तैयार की जा रही है।
 रेलवे भर्ती बोर्ड ने भर्ती 2019 के लिए रेलवे द्वारा उम्मीदवारों को वेबसाइटों और व्यक्तिगत एसएमएस एवं ईमेल के माध्यम से आधिकारिक रूप से सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
 तब तक के लिए रेलवे ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे रेलवे के आधिकारिक माध्यमों की जानकारियां पर ही भरोसा करें और और सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे झूठे प्रचार और अफवाहों से बचे. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *