कोरोना पर भारत के लिए राहत भरी खबर, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में तेजी से सुधार

सम्पूर्ण  विश्व में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की दिशा में कुछ बदलाव देखा जा रहा है,भारत में कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे है,कल तक कोरोना केसो के मामले में भारत 10वे नंबर पर था तो आज भारत अमेरिका,ब्राजील,रूस,ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद विश्व में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावितसातवां देश बन गया है.


कोरोना पर भारत के लिए राहत भरी खबर, कोरोना मरीजों केठीक होने की दर में तेजी से सुधार

कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर-

 सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार भारत के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है की कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर में तेजी से सुधार हो रहा है,स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 15 अप्रैल तक 11.42 प्रतिशत थी जो तीन मई तक बढ़कर 26.59 प्रतिशत हो गई.18 मई तक यह 38.29 प्रतिशत हो गई थी और वर्तमान में यह दर 48.19 प्रतिशत है 

भारत में  कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर- 

मृत्यु दर में भी धीरे-धीरे कमी आ रही है.विश्व की 6.19प्रतिशत मृत्यु दर के विपरीत देश में मृत्यु दर 2.83 प्रतिशत है,15 अप्रैल को मृत्यु दर का आंकड़ा 3.30 प्रतिशत था जो तीन मई तक गिरकर 3.25 रह गया और 18 मई तक आगे और गिरकर यह 3.15 प्रतिशत तक रह गया,वर्तमान में यह 2.83 प्रतिशत है.

सर्वाधिक मौतों वाले देशों की मृत्यु दर-

सर्वाधिक मौतों वाले देशों की मृत्यु दर प्रस्तुत करते हुए मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में 1,01,567 लोगों की मौत के साथ मृत्यु दर 5.92 प्रतिशत,ब्रिटेन में 38,376 मौतों के साथ मृत्यु दर 14.07 प्रतिशत है. इटली में 33,340मौत और मृत्यु दर 14.33,स्पेन में 29,043 मौत और मृत्यु दर 12.12  फ्रांस और ब्राजील में क्रमश:28,717 और 27,878 मौतों के साथ मृत्यु दर क्रमश:19.35 और 5.99 प्रतिशत है.मेक्सिको, जर्मनी और कनाडा में क्रमश: 9,415, 8,500 और 6,996 लोगों की मौत के साथ मृत्यु दर क्रमश: 11.13,4.68 और 7.80 प्रतिशत है.

  1.  देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,90,535 तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 5,394 हो गई है .देश में सोमवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 8,392 मामले तथा मौत के 230 मामले सामने आए है 
  2. कोविड-19 के इलाज रत मामलों की संख्या 93,322 है .
  3. 91,818 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं .
  4. 4,835 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं.
  5. देश में 472 सरकारी और 204 निजी प्रयोगशालाओं (कुल 676 प्रयोगशालाओं) के जरिए कोविड-19परीक्षण कार्य किया जा रहा है,अब तक कुल 38,37,207 नमूनों की जांच की गई है,अब एक दिन में 1लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा रही है.

भारत में जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है,वही ठीक होने की दर व मृत्यु दर राहत प्रदान करती है ,सरकारों के साथ साथ अगर हर नागरिक कोरोना योद्धा बन इस लड़ाई में भागीदारी करे तो जल्द ही कोरोना को अपने देश से भगाने में हम कामयाब हो सकते है,कोरोना का कोई ट्रीटमेंट नहीं है,लेकिन इसका मैनेजमेन्ट है,जो आप कर सकते है,जहाँ तक सम्भव हो घर पर रहे,बाहर जाते वक़्त मास्क का प्रयोग करे,सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करे,रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पर्दार्थो का सेवन करे।  

कोरोना पर भारत के लिए राहत भरी खबर, कोरोना मरीजों केठीक होने की दर में तेजी से सुधार






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *