15 मिनट में कोविसेल्फ़ द्वारा घर बैठे करे कोरोना की जांच,रिपोर्ट भी MylabCoviSelf App पोर्टल पर ऑनलाइन पाए
कोविसेल्फ़ द्वारा घर बैठे करे कोरोना की जांच,रिपोर्ट भी My Lab Covi Self App पोर्टल पर ऑनलाइन पाए।
आज भारत ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में अपना एक नया हथियार और दुनिया के सामने पेश किया,आज ICMR ने एक किट को दुनिया के सामने पेश किया है,इस कोरोना जांच किट की खास बात ये है की अब आप घर पर ही कोरोना की जांच स्वयं कर सकते है और इस किट से जांच का रिजल्ट मात्र 15 मिनट में ही आ जाएगा।इस किट की अनुमानित कीमत 250 रूपये है ।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं और जो जाँच में पॉज़िटिव पाये गए किसी मरीज़ के संपर्क में रह चुके हैं,उन्हें कोविड-19 की पुष्टि के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (R A T )की मदद से घर पर ही जाँच करनी चाहिए.
आईसीएमआर की ताजा गाइड लाइन के अनुसार-
उन सभी लोगों को जिन्हें आरएटी में पॉज़िटिव पाया जाता है, उन्हें कोविड पॉज़िटिव समझा जाये और उन्हें दोबारा टेस्ट कराने की कोई ज़रूरत नहीं है.
घर पर आरएटी किट का इस्तेमाल वो लोग ही करें जिनमें कोरोना के लक्षण हैं. बिना सोचे समझे ये टेस्ट ना करें.
लेकिन जिन लोगों में कोरोना के लक्षण तो हैं परन्तु वो आरएटी में नेगेटिव आते हैं,तो उन्हें तुरंत आरटी-पीसीआर भी टेस्ट करवा लेना चाहिए.
ये इसलिए है क्योंकि कई बार देखा गया है कि जिन मरीज़ों में वायरस का लोड (मात्रा) कम होता है, कई बार उनमें आरएटी के ज़रिये कोविड-19 की पुष्टि नहीं हो पाती.
नेगेटिव आने के बाद भी कोरोना के लक्षण वाले लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताई गई सावधानियों का पालन करना चाहिए और उन्हें कोरोना के एक संभावित मरीज़ के तौर पर लिया जाना चाहिए.”
घर पर टेस्ट कैसे करें-
कोविसेल्फ़ पोर्टल 👈क्लिक करे
कोविसेल्फ़ कैसे प्रयोग में लाये👈 देखे पूरा वीडियो कोविसेल्फ़ कैसे प्रयोग में लाये ,क्लिक करे।
Download Mylab CoviSelf Appगूगल प्ले-स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध होंगा।
- आईसीएमआर ने कहा है कि आरएटी किट के साथ दिये गए पर्चे पर उसके इस्तेमाल से जुड़ी सारी जानकारियाँ होती हैं. उन्हें पढ़कर,उनका पालन करें.
- संस्थान के अनुसार, गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल स्टोर पर होम टेस्टिंग की जानकारी देने वाले मोबाइल ऐप भी हैं जिन्हें घर पर जाँच कर रहे लोग डाउनलोड कर सकते हैं.
- आईसीएमआर के अनुसार, घर पर जाँच कर रहे सभी लोग टेस्ट की तस्वीर मोबाइल फ़ोन के ज़रिये ऐप में अपलोड कर,अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- आईसीएमआर ने बताया कि लोगों का डेटा एक सिक्योर सर्वर पर रहेगा जो आईसीएमआर के कोविड-19 टेस्टिंग पोर्टल से जुड़ा है. यहीं सारा डेटा एकत्र किया जाता है. इस नई प्रक्रिया में मरीज़ों की गोपनीयता बनाकर रखी जायेगी.
आईसीएमआर के अनुसार, फ़िलहाल कोविसेल्फ़ टीएम (पैथोकैच) और कोविड-19 ओटीसी एंटीजन एलएफ़ (मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन), दो ऐसी टेस्ट किट हैं जिन्हें भारत में मान्यता मिली है.
आभार -बीबीसी न्यूज