Skip to content
मेरा राशन मोबाइल(Mera Ration)ऐप
सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा एक ऐप लॉन्च किया गया है,यह ऐप सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) सिस्टम का एक हिस्सा है| ONORC योजना के अंतर्गत सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में क्रान्तिकारी बदलाव करते हुए,मौजूदा राशन व्यवस्था को एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के रूप में बदल दिया है।
इस प्रकार प्रत्येक राज्य के लिए अलग अलग राशन कार्ड व्यवस्था को खत्म करते हुए एक राष्ट्रीय राशन कार्ड की व्यवस्था को चालू किया गया है जो प्रवासी कामगारों और उनके परिवारों को देश भर में किसी भी उचित मूल्य की दुकानों से सार्वजानिक वितरण प्रणाली (PDS) लाभों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा । इस योजना के तहत सभी राज्यों/केंद्रीकृत देशों को एकीकृत किए जाने के बाद 81 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलने की सूचना है।सरकार लाभार्थियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी लेकर आएगी।
मेरा राशन ऐप-ये मोदी सरकार सार्वजानिक वितरण प्रणाली(PDS) व्यवस्था में एक क्रांतिकारी कदम है,सरल भाषा में कहे तो अब आप अपना राशन कार्ड मोबाइल में रख सकते है ,व राशन कार्ड से जुडी सारी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है।आप इसे डिजिटल राशन कार्ड भी कह सकते है,मेरा राशन ऐप-“मेरा राशन ऐप” गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है भारत में उपलब्ध कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड, कोवेक्सीन ,स्पुतनिक V में अंतर और उनकी कार्य क्षमता और फायदे👈 जानने के लिए क्लिक करे।
- मेरा राशन ( Mera Ration ) मोबाइल ऐप दो भाषाओं-हिंदी और अंग्रेजी में है
- मोबाइल ऐप में रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प है।इसके लिए आपको अपने राशन कार्ड का नंबर डालना होगा।
- नंबर डालते ही आपके राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी यहां दिख जाएगी।
- एक राशन कार्ड से जितने मेंबर जुड़े होंगे उनकी जानकारी यहां मिल जाएगी
- साथ ही आधार नंबर भी दिख जाएगा।
- मोबाइल ऐप में लाभार्थी पात्रता (Eligibility)एलिजबिलिटी ऑप्शन को टैप करते ही आपसे राशन कार्ड नंबर के बारे में पूछा जाता है। नंबर डालने के बाद आपको पता चल जाएगा कि योजना के अंतर्गत आपका राशन कार्ड आता है या नहीं।
- इस ऐप के सहारे आप जान सकते हैं कि आपको कितना गेहूं और चावल दिया जा रहा है। उसकी कीमत क्या है और कितना मिला है और कितना मिलना बाकी है।
- राशन कार्ड पर कितना वितरण हुआ है और घर के आसपास कितने राशन डीलर मौजूद हैं,ये सब जानकारी पा सकते हैं
- खुद राशन कार्ड के डीलर को भी बदल सकते हैं. यह जानकारी भी मिलती है कि कौन सा डीलर आपके घर से कितना दूर है
- डीलर का लाइसेंस नंबर और नाम, पता सबकुछ पाया जा सकता है
- राशन कार्ड से आधार लिंक है या नहीं, इसे भी देख सकते हैं
- पूरे देश में कहीं भी जाएंगे वहां पर आपके आसपास के डीलरों की जानकारी हासिल हो सकेगी।
- यह पूरा सिस्टम गूगल मैप्स से जुड़ा हुआ है मेरा राशन ऐप उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है और ऐप सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) सिस्टम का एक हिस्सा है