नमस्कार मित्रो , मेरा नाम S kumar joshi है। और Newsjanhit.com मेरा ब्लॉग है ।जैसे की नाम से विदित है। ,इस ब्लॉग में ताजा खबरों ( क्षेत्र ,राज्य ,देश ,विदेश में घटित होने वाली घटनाओ,आयोजनों धार्मिक ,सामाजिक ,आर्थिक ) पर विश्लेषण कर आप के सामने प्रस्तुत करना है। हमारा इस ब्लॉग को बनाने का अगला उदेश्य आप तक ( आर्थिक ,धार्मिक और सामाजिक) क्षेत्र की नयी नयी जानकारीयॉ उपलब्ध करवाना है ,इस ब्लॉग में हम इन क्षेत्रों पर बहुत से एक्सपर्ट (अनुभवी व्यक्तियों ) के अनुभव भी समय समय पर आपके साथ साँझा करेंगे। इसके साथ साथ हम उन अनुभवों और प्रतिभावो के लिए भी एक मंच बनने का प्रयास करेंगे जो एक उचित प्लेटफॉर्म ना मिलने के कारण समय चक्र में दब कर दम तोड़ जाती है। । इस ब्लॉग के माध्यम से आप और उन प्रतिभाओ के बीच एक सेतु बनाने का भी इस ब्लॉग मे प्रयास रहेगा। क्योकि कई बार ये अनजानी प्रतिभाएं और अनुभव जीवन के ऐसे पहलुओ को छू जाते है जिनसे मनुष्य के जीवन का मूल्य ही बदल जाता है। अंत में आप इस ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव या शिकायत देना चाहे तो आप सदर आमंत्रित है। इसके लिए आप मेरे ब्लॉग WWW.newsjanhit.com पर जाकर अपने अमूल्य विचारो पर मुझसे संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप मेरी email id पर भी अपने विचार साँझा कर सकते है। धन्यवाद ,सादर नमस्कार
About Us :-Name – S Kumar Joshi
City – Bahadurgarh (Haryana )
pin code -124507
email id -jayrtgh @gmail .com