भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) से पहले राजस्थान कांग्रेस में विवाद(Rajasthan Congress crisis) चरम पर,दोनो गुटो Ashok Gehlot vs Sachin Pilot में घमासान तेज।यात्रा 4 दिसंबर को करेगी राजस्थान में प्रवेश।
Rajasthan congress crisis-
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ( Bharat jodo yatra) राजस्थान सीमा में प्रवेश करने की और आगे बढ़ रही है,और जैसे जैसे यह यात्रा आगे बढ़ रही है,वैसे वैसे राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में (Rajasthan congress crisis) घमासान अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है।
photo-wiki media
राजस्थान की राजनीति में बदलाव
कयास तो ये भी लगने लगे है की यात्रा के राजस्थान से प्रस्थान के बाद राजस्थान की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव संभव है ।
राजस्थान कांग्रेस की आपसी कलह ने भाषा की सीमा लांघी-
राजस्थान में कांग्रेस की आपसी कलह अपनी सभी सीमाए लांघ चुकी है इसका ताजा उदाहरण राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा पिछले हफ्ते दिए गए एक इंटरव्यू में_
सचिन पायलट (Sachin Pailot) के लिए गद्दार,निकम्मा और नाकारा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना और पायलट के लिए ये कहना की उनके पास दस विधायकों का समर्थन भी नहीं है,ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर कोई स्वीकार नहीं करेगा।
इस बयान ने राजस्थान कांग्रेस की नुरा कुश्ती को बीच सड़क पर ला दिया है।
सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा( bharat jodo yatra )पर-
photoआभार-wiki media
बयान की टाइमिंग को लेकर भी विवाद है। गहलोत साहब ने ये बयान दिया उस वक्त सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए मध्यप्रदेश में थे और यात्रा में राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य बड़े नेता मौजूद थे।
25 सितंबर से विवाद चरम पर-
वैसे तो गहलोत बनाम पायलट की नूरा कुश्ती राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही शुरू हो गई थी,लेकिन एक सीमा के अंर्तगत ही दोनो आरोप प्रत्यारोप लगाते थे,लेकिन सितम्बर की घटना जिसमे गहलोत खेमे ने कांग्रेस आलाकमान को सीधी चुनौती देने तक की हिम्मत कर डाली थी
इस घटना के बाद से ही गहलोत पायलट पर हर तरह के तीखे शब्दो से हमला कर रहे है।
इतने तीखे हमलों के बावजूद सचिन पायलट की सहन शीलता की भी तारीफ की जानी चाहिए, जिन्होंने गहलोत को उनकी भाषा में जवाब देने के बजाय उन्हें वरिष्ठ नेता कहकर विवाद को शांत करने की कोशिश की है। इस सहनशीलता का फायदा उन्हें मिल सकता है।
जयराम रमेश ने दिए हैं कड़े फैसलों के संकेत-
राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर चल रहे जयराम रमेश (मीडिया प्रभारी) के सामने राजस्थान के सियासी घमासान को लेकर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठते रहे है.
अशोक गहलोत के निक्कमे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता से ऐसा बयान अप्रत्याशित था। आज राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों की ही पार्टी को जरूरत है।
संगठन और पार्टी सर्वोपरि-
लेकिन इससे ऊपर संगठन और पार्टी सर्वोपरि है। अगर राजस्थान के विवाद का हल निकालने के लिए कड़े फैसले लेने पड़ें तो वह भी लिए जाएंगे। जयराम रमेश के इन शब्दों का अर्थ निकाले तो ये ही परिदृश्य नजर आता है की राजस्थान कांग्रेस और सरकार में कुछ बड़ा होने वाला है।
राज्य नेतृत्व को लेकर मचे घमासान को समाप्त करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने वेणु गोपाल को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के बहाने भेजने का प्रोग्राम बनाया था ।
यह यात्रा 29 नवंबर को हुई थी ।वेणुगोपाल ने समन्वय समिति की बैठक ली थी जिसमे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट सहित सभी बड़े नेता इस बैठक में शामिल थे ,वेणुगोपाल की कोशिश दोनों में सुलह कराने की रही.
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) बनाम सचिन पायलट (Sachin Pailot )
इस समय राजस्थान कांग्रेस में दो गुट साफ तौर पर दिख रहे हैं। एक तरफ गहलोत और उनके समर्थक मंत्री हैं,जो 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ना जाकर केंद्रीय नेतृत्व को अपना फैसला सुना चुके हैं। दूसरी तरफ सचिन पायलट के समर्थक मंत्री-नेता हैं, जो सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी करते रहते हैं।
कांग्रेस संगठन ही सर्वोपरि-
इन दोनो गुटो के बीच कुछ नेता ऐसे भी हैं जो 25 सितंबर की घटना के बाद कांग्रेस संगठन के सर्वोपरि होने की बात कह रहे हैं।उनका कहना है कि बैठक का बहिष्कार नहीं करना चाहिए था और केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने विधायकों को अपनी बात रखनी चाहिए थी। इस प्रकार की अनुशासनहीनता पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास पहुंच चुकी है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर वो इस रिपोर्ट पर कार्यवाही करने से बच रहे है,अब देखना ये होगा की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में दोनो गुटों को जोड़ पाती है या कांग्रेस तोड़ो यात्रा के रूप में समाप्त होती है।
BHARAT JODO YATRA से जुडी जानकारी
BHARAT JODO YATRA’s Website : https://www.bharatjodoyatra.in/
BHARAT JODO YATRA’s SCHEDULE : https://www.bharatjodoyatra.in/schedule/
GST Collection : https://newsjanhit.com/2022/12/gst-collection1-40-gst.html