सुकेश चंद्रशेखर ने एक और चिट्ठी के माध्यम से-अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)और सिसोदिया पर दिल्ली के स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया।
दिल्ली की जेल में बन्द महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर एक चिट्ठी के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर घूस की मोटी रकम मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।इस बार ये रकम दिल्ली के मॉडल स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए कमीशन के रूप में देने का बताया जा रहा है.सुकेश ने इस मामले को वर्ष 2016 का बताया है।

अपने वकील अनंत मलिक के माध्यम से सुकेश(Sukesh) ने चिठ्ठी बम (Letter Bomb)मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर फोड़ा है।
दिल्ली के मॉडल स्कूलों में टैबलेट सप्लाई-
सुकेश( Sukesh) द्वारा लिखी गयी चिट्ठी के अनुसार साल 2016 में दिल्ली के मॉडल स्कूलों में टैबलेट सप्लाई करने के लिए उसने एक कंपनी के बारे में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को बताया था। और सौदे को लेकर उस कंपनी और जैन तथा मनीष सिसोदिया के बीच कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात भी हुई। सुकेश ने कहा कि इन वार्ताओं में वह भी शामिल था। हालांकि बाद में सौदा परवान नहीं चढ़ सका था ।
इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि साल 2016 के बीच में कैलाश गहलोत के फार्म पर एक बैठक भी हुई थी। इस बैठक में,मैं, सतेन्द्र जैन (jain) और सिसोदिया के साथ ही टैबलेट(tablet) सप्लाई करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
उस वक्त तो सौदा तय हो गया था,और सौदे को असली रूप देने के लिए ये तय किया गया था की मनीष सिसोदिया के रिश्तेदार पंकज के नाम पर एक फर्जी कंपनी बनाई जाएगी और घूस की रकम उस कंपनी को लोन के रूप में ट्रांसफर की जाएगी। सुकेश ने ये भी आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन की चिंता इस सौदे में केवल अपने फायदे को लेकर थी उत्पाद की क्वालिटी को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी।
अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) करवाने की चुनौती-
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर लगातार चिट्ठी बम के माध्यम से AAP(आप ) के नेताओ पर गंभीर आरोप लगा रहे है। और वो अपने एक एक आरोप को बिल्कुल सही होने का दावा कर रहे है अपने द्वारा लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए सुकेश चंद्रशेखर मुखमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की चुनौती भी देते आ रहे है।सुकेश का कहना है कि वह अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार है पर जैन और केजरीवाल का भी टेस्ट हो।
तथा सुकेश ने इस टेस्ट के लाइव प्रसारण की मांग की है, ताकि सच देश के सामने आ सके।